नक्सली दुष्प्रचार से निपटने हर जिले में पुलिस की प्रदर्शनी



रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस अब माओवादी-नक्सलियों द्वारा किये जा रहे प्रजातांत्रिक इकाईयों, शासन,पुलिस व अर्धसैनिक बल के विरुद्ध लगातार दुष्प्रचार से निपटने के लिए कमर कर चुकी है । नक्सलियों के भ्रामक एवं तथ्यरहित दुष्प्रचार अभियान के विरूद्ध जनजागरण के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा राज्य भर में नक्सलविरोधी प्रचार अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि नक्सली हिंसा की वास्तविकता से सामान्य जनता परिचित हो सकें । पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन द्वारा इसकी जिम्मेदारी सभी पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित डीआईजी एवं आईजी को सौंपी गई है । सभी जिलों में नक्सलविरोधी प्रदर्शनी का आयोजन हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा एक राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन भी किया गया है जिसमें ओ.पी.पाल, जी.एल.बाम्बरा, जे.पी. रथ, सुरेन्द्र वर्मा, अमर सिंह व कमलेश को रखा गया है । प्रथम चरण में सभी जिला मुख्यालय स्तर पर दो दिवसीय नक्सलविरोधी प्रदर्शनी लगायी जा रही है जिसमें नक्सली हिंसा, दमन एवं विध्वंस की तस्वीरें, स्लोगन, कविता-पोस्टर आदि प्रदर्शित होंगे । प्रदर्शनी की मुख्य सामग्री पुलिस मुख्यालय स्तर से जिलों में भेजी जा रही है। इसके अलावा हुए जिला स्तर पर भी स्लोगन और कविता पोस्टर, (हिन्दी, छत्तीसगढ़ी सहित स्थानीय भाषा में) तैयार कर उक्त प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जायेगा । नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें भी प्रदर्शनी स्थल पर लगायी जायेगी । इस अवसर पर महाविद्यालयीन, शालेय स्तरीय नक्सलवाद विरोधी कविता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रदर्शनी स्थल पर किया जायेगा । यह प्रदर्शनी अम्बिकापुर 9-10 दिसम्बर, जशपुर 13-14 दिसम्बर, रायगढ़17-18 दिसम्बर, कोरबा 20-21 दिसम्बर, बिलासपुर 27-28 दिसम्बर, दुर्ग 3-4 जनवरी, 2010 राजनांदगाँव 5-6 जनवरी, जगदलपुर 9-10 जनवरी, दंतेवाड़ा 12-13 जनवरी को आयोजित की जायेगी ।

पुलिस मुख्यालय में कौमी दिवस संपन्न

रायपुर । आज पुलिस मुख्यालय में कौमी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने भाग लिया । उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री रामनिवास ने उपस्थित प्रतिभागियों को देश की आज़ादी, एकता तथा संवैधानिक तरीकों से सभी शिकायतों के निपटारा करने की शपथ दिलायी । उक्त अवसर पर मुख्यालय के सभी आईजी, डीआईजी, एआईजी आदि उपस्थित थे ।