धमतरी में नक्सलियों का प्रिंटिग प्रेस जब्त

रायपुर । 17 फरवरी । पड़ोसी जिले धमतरी में कल नक्सलियों द्वारा संचालित स्क्रीन प्रिंटिग प्रेस जब्ती की गई है । इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत धमतरी पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब जिला पुलिस बल, सीएएफ, एसटीएफ की संयुक्त दल गश्त पर 16 फरवरी को नियमित सर्चिंग के दौरान खुदुरपानी, भैंसामुडा की जंगल से गुज़र रही थी ।

पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने जानकारी दी है कि खुदुरपानी में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम धौराभाठा निवासी चरणसिंह कमार पिता सुखुराम के घर में नक्सलियों का प्रिंटिग प्रेस का सामान व विस्फोटक रखा हुआ है । संयुक्त सर्चिंग दल के द्वारा उक्त स्थान पर छापा मार कर चरण कमार के कब्जे पर घर के ऊपरी पटाव से एक प्लास्टिक बोरी में रखे प्रिंटिग का सामान, स्याही, थिनर, चम्मच, स्प्रे बोतल, प्लग बत्ती, प्रिंटिंग कपड़ा, वेक्स, फिक्सिंग क्लेम्प, टेप, सेलो टेप, कैंची, वायर, कारतूस, बारूद, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य व पर्चे जब्त किया गया । आरोपी चरणसिंह कमार धौराभाठा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/10, धारा भा।द.वि, 16, 18, 38 (2), 39 (2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

पुलिस महानिदेशक ने संयुक्त दल की उक्त कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आम जनता से नक्सल विरोधी अभियान मे जनसहयोग की अपील की है ।

९ आई. पी. एस. बदले

रायपुर. 11 फरवरी. सरकार ने गुरूवार को 3 पुलिस अधीक्षक, एक महानिरीक्षक समेत नौ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ 3 अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए हैं. गुरूवार शाम गृह विभाग से जारी आदेशानुसार चांपा-जांजगीर, कोरबा एवं राजनांदगांव में नए पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए गए हैं. आदेशानुसार चांपा-जांजगीर के अधीक्षक एस.के. झा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर, डॉ. आनंद छाबड़ा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर को पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक कोरबा को राजनांदगांव और पी.के. दास पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को पुलिस अधीक्षक कोरबा के पद पद पदस्थ किया गया है. इसी तरह से आनंद तिवारी पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. श्री आर.के. विज पुलिस महानिरीक्षक योजनाप्रबंध, पुलिस मुख्यालय रायपुर को उनके कार्यों के साथ-साथ 'प्रशासन' का भी प्रभार दिया गया है. श्री राजेश मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नक्सल ऑपरेशन, पुलिस मुख्यालय रायपुर को पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ करते हुए यातायात, रेल एवं नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आर.सी. पटेल पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अम्बिकापुर को पुलिस महानिरीक्षक लोक अभियोजन संचालनालय रायपुर में पदस्थ किया गया है. पी.एन. तिवारी पुलिस महानिरीक्षक अअवियातायातरेल पुलिस को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज में पदस्थ किया गया है.

भूमकाल स्मृति दिवस - नक्सलियों के विरुद्व आदिवासियों का आक्रोश




रायपुर। 10 फरवरी । बस्तर क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के लोगों द्वारा दिनॅाक 10 फरवरी को भूमकाल दिवस की 100 वीं वर्षगांठ मनाई गई। देश की आजादी के लिए अँग्रेजी हुकुमत के खिलाफ लड़ने वाले शहीद गुंडाधूर, डेवरीधुव एवं अन्य सभी शहीद आदिवासियों को श्रंदाजलि देने हेतु प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को भूमकाल दिवस मनाया जाता है परंतु सत्य यह है कि अँग्रेजी हुकुमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासियों को 100 वर्ष बाद भी हत्यारे एंव लुटेरे नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ रहा है।

बस्तर पुलिस अधीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया है कि इस वर्ष जगदलपुर में आयोजित किये जा रहे भूमकाल स्मृति दिवस के कार्यक्रम में नक्सलियों के खिलाफ आदिवासी वर्ग के लोगों का आक्रोश एवं नाराजगी देखने को मिली। बस्तर पुलिस ने विगत कुछ महीनों से जन जागरण अभियान के माध्यम से नक्सलियों के असली चेहरे को उजागर किया है। नक्सलियों द्वारा निर्दोष आदिवासियों को मुखबीर होने के शक के आधार पर हत्या करना, आदिवासी बच्चों के आश्रम/स्कूल को तोड़फोड़ करना, आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए बनाई जाने वाली रोड एवं सड़कों को क्षतिग्रस्त करना, आदिवासी बालक/बालिकाओं को जबरन अपने साथ ले जाकर उन्हें हथियार पकड़ाना इत्यादि जन विरोधी हरकतों से तंग आकर बस्तर क्षेत्र के आदिवासी धीरे-धीरे नक्सलियों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है।

पिछले महीने नारायणपुर क्षेत्र में दो निर्दोष आदिवासी बच्चों को नक्सलियों द्वारा बिना किसी कारण के मारे जाने से बस्तर क्षेत्र की जनता द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। इस सिलसिले में आज भी भूमकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में कई स्थानों पर नक्सलियों के विरोध में बैनर, पोस्टर देखने को मिले। इन सभी धटनाक्रमों को देखते हुए बस्तर पुलिस एवं बस्तर की जनता विश्वास करती है कि दिशाहीन एवं विचारविहीन नक्सलियों का खात्मा जल्दी से जल्दी होगा।