पुलिस महानिदेशक ने की हवलदार की प्रशंसा रायपुर

10 सितंबर, 2008
ऐसे मौक़े कम ही आते हैं जब किसी विभाग के सबसे छोटे कर्मचारी को उसके विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की मुक्तकंठ से प्रशंसा मिलती है। श्री अमीत कुमार ऐसे ही योग्य कर्मचारी हैं, जिन्हें उनके विभाग के मुखिया ने उनकी प्रतिभा के लिए न केवल शाबाशी दी बल्कि शासन के नियमानुसार उन्हें पदोन्नति देने पर त्वरित विचार करने जैसी हौसला आफ़जाई भी की । ऐसे योग्य और सौभाग्यशाली कर्मचारी हैं - अमीत कुमार अंदानी, जो आमानाका पुलिस थाने में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं । विगत दिनों उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2008 का पंकज विक्रम सम्मान दिया गया है । इस पुरस्कार स्वरूप उन्हें नगद राशि 25 हज़ार सहित, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया । श्री अमीत वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस में व्हालीबाल टीम के कप्तान हैं । राज्य में विगत 5 वर्षों में चार बार प्रथम और एक बार तृतीय स्थान दिला चुके हैं । उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य टीम को सर्वश्रेष्ठ 10 टीमों में स्थान अर्जित हुआ है । इसके अलावा राष्ट्रीय पुलिस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों में स्थान दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है । ज्ञातव्य हो कि श्री अंदानी स्कूली अध्ययन के दिनों से ही व्हालीबाल के खिलाड़ी रहे हैं । उन्होंने मध्यप्रदेश स्कूल नेशनल प्रतियोगिता 3 बार बालक सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है और वे सब जूनियर इंडिया कैंप कटक, उड़ीसा में भी मध्यप्रदेश की तरफ़ से सम्मिलित हो चुके हैं, जिसमें नेशनल टीम चुनी जाती है । और इतना ही नहीं उनके पिता श्री टीकम दास अंदानी भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रथम विक्रम अवार्ड व्हालीबाल के लिए प्राप्त कर चुके हैं जो वर्तमान में एसईसीएल, कोरबा में व्हालीबाल के कोच के रूप में कार्यरत हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: