नक्सली नेटवर्क का पर्दाफ़ाश करने वाले 13 कर्मियों को समय पूर्व पदोन्नति

रायपुर । 15 दिसम्बर । पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन ने भूमिगत नक्सली माओवादियों के शहरी नेटवर्क उजागर करने वाले 13 कर्मचारियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति का लाभ दिलाकर प्रोत्साहित किया है । इनमें एक सहायक उपनिरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक, 1 आरक्षक चालक और 9 आरक्षक सम्मिलित हैं जिन्हें क्रमश- उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, सहायक प्लाटून कमांडर एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया जा रहा है ।

पुलिस विभाग द्वारा माओवादी गतिविधियों पर रोक लगाने एवं उनके भूमिगत नेटवर्क को उजागर कर समाप्त करने हेतु दिसम्बर 2007 से राजनांदगाँव, कांकेर, दुर्ग, रायपुर तथा बिलासपुर जिले में गुप्त अभियान चलाया गया था । अभियान के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित आसपास के जिलों में लंबे समय से संचालित नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का पर्दाफ़ाश संभव हो सका था और विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी । इसी अभियान के तहत गिरफ़्तार की गई महिला नक्सली जमुना से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वरिष्ठ माओवादी विजय, सदस्य मालती व मीना ऊर्फ़ गीता की पहचान की गई जिसके पश्चात प्रफूल्ल झा की गिरफ्तारी, विजय उर्फ़ गुडसा उसेंडी के फरीदनगर भिलाई स्थित घर में दस्तावेज, हथियार व नगद रक़म जब्त की गई । इस प्रकार गठित विशेष कार्यदल में विभागीय कर्मियों की अतिरिक्त परिश्रम व अथक प्रयास से भूमिगत नक्सली माओवादियों का नेटवर्क उजागर हुआ था ।

नक्सली नेटवर्क को उजागर करने में विशेष भूमिका निभाने वाले जिन कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70-क एवं विसबल अधिनियम 56 (3) के तहत क्रम से पूर्व नियमानुसार पदोन्नति दी गई है, वे हैं – जिला राजनांदगाँव के सहायक उप निरीक्षक बोधन साहू और प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार जिन्हें क्रमश- उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलेगी । इसी तरह 7 वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्रधान आरक्षक अरविंद गिरी को सहायक प्लाटून कमांडर पद पर पदोन्नति मिलेगी । राजनांदगाँव के ही आरक्षक (चालक) ओंकार सिंह, आरक्षक राजकुमार द्विवेदी, सत्यनारायण शर्मा, संजय कुमार यादव, शरद कुमार, धन्ना लाल सिन्हा, सुरेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह, शिवशंकर तिवारी और दीपक तिवारी को प्रधान आरक्षक पर पर पदोन्नत किया जायेगा । इसमें से नव आरक्षक द्वय शिवशंकर तिवारी और दीपक तिवारी को बेसिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने के उपरान्त पदोन्नति मिल सकेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: