सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती हेतु साक्षात्कार २२-२८ दिसम्बर को


छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पुलिस मुख्यालय को सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2006 हेतु पूर्व में लिखित परीक्षा पास उम्मीदवारों की जारी सूची में आंशिक संशोधन करते हुए 164 उम्मीदवारों की अतिरिक्त सूची सोंपी गई है । ऐसे उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार चयन समिति द्वारा लिया जायेगा ।

ये उम्मीदवारा पूर्व में लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण घोषित नहीं किये जाने से द्वितीय चरण की परी7ओं में सम्मिलित नहीं किये गये थे । लिखित परीक्षा के माडल उत्तर में कतिपय त्रुटियाँ संज्ञान में आने पर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (व्यापम) द्वारा संशोधित सूची पुलिस मुख्यालय रायपुर को सोंपी गई है, जिसके अनुसार 164 उम्मीदवारों को द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 22 से 28 दिसम्बर, 2008 की अवधि नियत की गई है ।

इस अवधि में 22 से 24 दिसम्बर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं 26 से 28 दिसम्बर तक साक्षात्कार लिया जावेगा । उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पीटीएस माना, रायपुर में प्रातः 9 बजे उपस्थिति देनी होगी । साक्षात्कार का समय पृथक से अवगत कराया जावेगा । जिन समस्त 164 उम्मीदवारों उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु सूचना प्रेषित कर दिया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं –


राधा पैंकरा, प्रमोद कुमार शर्मा, जितेन्द्र कुमार सोनी, अवनीश कुमार पासवान,रूपेश कुमार रावत,लालू सिंह,कृष्ण कुमार सिंह, अरुण कुमार बडेरिया, धनंजय जायसवाल, अमृता देवी पलेरिया, चंचल तिवारी, प्रज्ञा पांडे,शाइस्ता फातिमा, बिजेश कुमार सिंह, मनीष शुक्ल,हीरामणि पटेल, इरशाद अली, नीतेश राजपूत, भास्कर पूडके, मनीष कुमार पटेल, अनिल कुमार वर्मा, पीयूष कांत चंद्राकर, सुजीत कुमार पटेल, मुकेश कुमार यादव, अनुरोध साहू, मनोज कुमार कौशिक, भागवत प्रसाद जायसवाल, ओमप्रकाश पटेल, तेज प्रकाश जायसवाल, सुरेश कुमार सोनी, महेश कुमार बरेठ, कुमारी सरिता भास्कर, संगीता भास्कर, सीमा पटेल, शशि साईं, डेनियल सिंह चन्द्रा, श्रीकांत साहू, संजीव कुमार मिरी, गौतम कुमार, प्रणव कुमार तिवारी, वीरेन्द्र कुमार उइके, राकेश कुमार वर्मा, प्रीति सिंह, किरण सिंह कंवर बलिंदर सिंह, अम्ब्रुस टिर्की, बार्थोलोमी केरकेट्टा, घनश्याम तिवारी, विकास शुक्ला, संदीप सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार देवांगन, रोशन सिंह गौतम, सोमेश्वर प्रसाद राठौर, राजेश कुमार बानवे गोपी यादव, विजेन्द्र कुमार यादव, जय राम सिदार, मोहन प्रसाद बनर्जी, अमित कुमार, प्रीति त्रिपाठी, लीना प्रधान, सरिता रंगारी, देवी रत्न बंसोड पाटिल, सीमा अग्रवाल, नवीन कुमार सिंह, चंद्र कुमार देशमुख, विनोद कुमार सोनी, दिनेश कुमार गोयल, दिलबाग सिंह, स्वदेश गुप्ता, टिकेन्द्र कुमार यदू, घनश्याम, सुरेन्द्र कुमार सोनी, दिनेश कुमार, अजय कुमार बंजारे, त्रिभुवन मोहन वासनिक, नरेश कुमार, टुमन लाल बघेल, भूपेन्द्र कुमार सिन्हा, राजेंद्र कुमार, कैलाश कुमार शर्मा, राकेश सिंह, अविनाश तिवारी, दुर्गेश कुमार सिंह, रजनीकांत साहू, संतोष सोनी, मोहम्मद नबी, इंद्रजीत कुमार, उत्तम गौतम टंडन, जै कुमार डेहेरिया, मनोज कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार मंडावी, हूमा रहमान, शारदा शुक्ला, सौरभ सिंह राठौर, टेक राम वर्मा, अभिराम मेश्राम, राजीव कुमार तिवारी, गौतम चौधरी, महेन्द्र कुमार साहू, प्रदीप कुमार पोयम, सतीश दीवान, प्रमीला नाग, टिकेश्वर कुमार सोनबेर, रवि कुमार ठाकुर, सतीश कुमार नवरंगे, हरि प्रिया पटेल, पंकज कुमार पारीक, सौरभ पटेल,अनिल कुमार निकुंज, नमित कुमार मोदी, लिंगराज चौधरी, सुरेश कुमार गेंदले, निर्मला साहू,दिलीप कुमार साहू, पारस कुमार सोनी, किशन कुमार देवांगन, मुरली मनोहर पटेल, रमेश कुमार पटेल, तेज कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्ता, शंकर लाल नाईक, विषीकेशन दिनकर, विजय कुमार एक्का, चित्रलेखा साहू, ममता शीतल मिश्र, योगेश सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र पेंडारिया, पीयूष ठाकूर, राजेश बेहरा, देवीलाल दीवान, त्रिलोक सिंह ठाकुर, देवेश कुमार तिवारी, विकास सिंह, नरेश कुमार बंजारे, पद्म जगत, श्वेता वैष्णव, सिद्धार्थ शंकर चटर्जी, दिलीप कुमार शर्मा, आकाश कदम, शैलेंद्र कुमार साहू, मुकेश कुमार देवांगन, संजय सिंह परिहार, विजय कुमार सोम, विपिन किशोर,कमलेश सिंह चन्द्र, टोमन लाल वर्मा,राजीव कुमार पटेल, प्रदीप कुमार चंद्राकर, रमन कुर्रे, कुमारी उमा ओगरे, रुक्मिणी भारद्वाज, सुरेन्द्र कुमार सोनी, संतोष साहू, कमल सिंधु पटेल, उमेश कुमार यादव,, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रहलाद कुमार वर्मा, दागेश्वर खटकर, लखन डोंगरे, अशोक कुमार, कर्ण कुमार उइके, विनोद कुमार छतवार, शैलेंद्र कुमार पाटले ।
यह सूची पुलिस मुख्यालय में भी चस्पा कर दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं: