सात नक्सली ढेर, डीजीपी ने पीठ थपथपायी


रायपुर । 11 नवंबर, 2008 । छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी सुझबूझ से सात जनविरोधी नक्सलियों को मार गिराया है । उल्लेखनीय है कि चुनाव के मददेनजर रखते हुए संपूर्ण नारायणपुर जिले में विशेष गहन नक्सल विरोधी अभियान सचालित किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ पुलिस के जाँबाज जवान, विशेषकर एसटीएफ अत्यंत सुझबुझ के साथ, बहादुरी पूर्वक शांतिपूर्वक चुनाव की सुनिश्चितिता के लिए कटिबद्ध है । इसी अभियान के दरमियान नारायणपुर जिले में कल 10 नवंबर की रात्रि में जिला पुलिस बल की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने पर ग्राम खडगाँव की ओर रवाना हुई थी । इसी बीच करीबन 3 बजे रात्रि खोडगाँव के जंगल पहाड़ी पर पहुँचते ही नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया गया । नक्सलियों को फायरिंग करते देख प्रत्युक्तर में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया गया । इस मुठभेड में मुठभेड में क़रीबन 7 नक्सली के मरने की आशंका व्यक्त की गई है । मुठभेड पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग पर पुलिस पार्टी द्वारा मौक़े में 3 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है । इसके अलावा 5 नग भरमार बंदूक, 1 नग 12 बोर बंदूक दोनाली, 1 नग टिफ़िन बम, 2 बंडल वायर तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी पुलिस पार्टी द्वारा बरामद किया गया है ।

पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन ने इस सफलता के लिए नारायणपुर पुलिस बल के उन जवानों को शाबासी देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की पुलिस हर खतरनाक परिस्थिति में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को निरापद और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए इसी तरह अपनी जान को जोखिम में डालते हुए भी कर्तव्यपरायता का परिचय देती रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: