पुलिस अधिकारी की सतर्कता ने बचायी कईयों की जान


रायपुर । रायपुर राजधानी के फाफाडीह चौक़ पर १० नवंबर, सोमवार की रात क़रीब 11 बजे एक पुलिस अधिकारी की सतर्कता से अनहोनी और जानलेवा घटना टल गई । पुलिस महानिदेशक के सुरक्षा अधिकारी श्री विनय भास्कर अपनी ड्यूटी के पश्चात जेल रोड से होकर अपने निवास गुढियारी जा रहे थे कि इसी बीच फाफाडीह चौक़ के पहले ही अचानक उनकी नज़र पोल से टूटकर सड़क पर पड़ी की बिजली की नंगी सप्लाई लाईन पर पड़ी जिसमें करेंट प्रवाहित था । वहीं तत्काल उन्होंने अपनी मोटर साईकिल खड़ी कर स्थिति का जायजा लिया । उल्लेखनीय है कि फाफाडीह चौक से होकर बिलासपुर रोड़, रेल्वे स्टेशन, मोदहापारा तथा कचहरी चौक़ के लिए गाडियाँ और लोग-बाग आते-जाते हैं । उन्होंने अपनी सुझबूझ से चौक़ के चारों तरफ़ की सड़क को तत्कला ब्लॉक करवाया और स्वतः व्हिसिल लेकर ट्रेफ़िक को वहीं रोका । उन्होंने लगभग 15-20 मिनट तक चारों तरफ़ से आने वाले ट्रेफ़िक को रोककर एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया । यदि वे समय पर वहाँ मुस्तैदी से लोगों को नहीं रोकते तो निःसंदेह कई बड़ी वाहन, दुपहिया सवार, रिक्शा और पैदल चलने वाले काफ़ी लोग बिजली की चपेट में आ जाते और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।

ज्ञातव्य हो कि घटना स्थल पर श्री भास्कर के पहुँचने के ठीक पहले ही एक रिक्शा चालक जानकारी नहीं होने की वजह से करेंट लगने से दूर जा गिरा था । इस बीच गंज थाने के कुछ जवान भी उनकी मदद करने वहाँ पहुँच चुके थे और उन्होंने भी मुस्तैदीपूर्वक स्थिति को संभालने में सहायता की । यही नहीं तत्काल विद्युत मंडल कार्यालय को अवगत कराया गया और अपने सामने ही लाईन को बंद करके दुरुस्त करवायी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: