पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय अंखड़ता का संकल्प दोहराया

रायपुर । 19 नवंबर । आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक अनौपचारिक सभा में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय अखंडता की शपथ लेते हुए देश की आज़ादी और प्रजातांत्रिक अखंडता के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया । राष्ट्रीय अखंडता दिवस 19 नवंबर के प्रतिपालन में प्रातः 11 बजे पुलिस मुख्यालय, रायपुर में पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन ने सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलायी । शताधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने प्रतिज्ञा ली कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया जायेगा । धर्म, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों तथा राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीक़ों से करने का जीवन भर प्रयास किया जायेगा ।
उक्त अवसर पर श्री अनिल एम.नवानी, डीजीपी सशस्त्र बल, श्री रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, श्री आर.के.विज, पुलिस महानिरीक्षक, श्री जी.पी.सिंह, डीआईजी, श्री एन.के.एस.ठाकुर, श्री ए.एम.जूरी, श्री जी.एस. बाम्बरा सहित सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी प्रतिभागिता रेखांकित की ।

कोई टिप्पणी नहीं: