पहला चरण का चुनाव अधिक शांतिपूर्ण ढंग से निपटा – विश्वरंजन

रायपुर । 14 नवंबर । छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के पहले चरण में असुरक्षा और हादसों की तमाम सारी शंकाओं को झूठलाते हुए चुनाव में लगे सभी पुलिस, सुरक्षा, अर्धसैनिक बलों और एसपीओ ने छुटपूट घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करा लिया है । नक्सलियों द्वारा विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के अनेक प्रयासों को मुँहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने उनके मक़सद को असफल कर दिया ।

प्रथम चरण के चुनाव में अधिकतम संवेदनशील बूथ होने के कारण आज दिन भर पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन सभी विधान सभा क्षेत्रों में सम्मिलित मतदान केंद्रों की शांति व्यवस्था की दिन भर मानिंटरिग की । वे मतदान केंद्रों में दिन भर हुई घटनाओं, पोलिंग बूथ पर हमलों, मुठभेड़ आदि आकस्मिक घटनाओं की जानकारी ले-लेकर पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन देते रहे। उन्होंने दिन भर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद बताया है कि इस बार प्रथम चरण का चुनाव अपेक्षा से कहीं अधिक शांतिपूर्ण ढंग से निपटा है । सभी 39 विधानसभा क्षेत्रों में आज हुए चुनाव की कुछ घटनाओं को छोड़कर प्रथम चरण का चुनाव पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षाकृत अधिक शांति और सामान्य ढंग में निपटा है ।
इस बार मुठभेड में एक हेड कांस्टेबिल शहीद हो गया जो कांकेर जिले में कुर्रेनार पोलिंग बूथ में तैनात था । एक अन्य घटना में एक हेलिकाप्टर कर्मी (नेवीगेटर) की नक्सलियों की गोली लगने से मृत्यु हो गई । इस तरह 39 विधान सभा क्षेत्रों में मुस्तैदी से सुरक्षा प्रबंध करते हुए 2 कर्मियों ने अपनी शहादत दी । इसके अलावा इस बार सुरक्षा के कड़े इंतेजाम के बावजूद नक्सलियों द्वारा 20 ईव्वहीएम मशीनें लूटी गयीं । गत विधान सभा चुनाव में 73 ईव्हीएम मशीनें लूटी गईं थी और पिछले लोकसभा चुनाव में 55 ईव्हीएम लूटी गईं थी ।

पिछली चुनाव में हुए हादसों को मद्देनज़र रखते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरती गयी थी । । बस्तर इलाकों में विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले नक्सलियों ने 6 पोलिंग बूथों पर अचानक हमला बोला दिया जिसे पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता और बहादूरी के कारण निरापद और बिना किसी व्यक्ति के हताहत हुए नियंत्रण कर लिया गया । मिली अद्यतन जानकारी के अनुसार चुनाव कार्य में नक्सलियों के हमलों और अन्य मुठभेड़ों में कुल 4 लोग घायल हुए हैं जिसमें सीआरपीएफ का 1 जवान, जिला पुलिस बल का 1 जवान, 2 एसपीओ एवं एक नागरिक शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं: